लोकसभा चुनाव के लिए केजरीवाल हैं नीतीश कुमार के लिए सबसे बड़े 'टेस्ट' | Arvind Kejriwal |

2022-09-06 28,135

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अभी दो साल का वक्त बाकी है ,,,लेकिन इससे पहले सारी विपक्षी पार्टियां पीएम मोदी को केंद्र से हटाने के लिए मन बना चुकी है....इसके लिए वे जी तोड मेहनत भी कर रही है ...सभी पार्टियों को एक जुट होने के लिए सलाह दी जा रही है ....विपक्ष को ये पता है कि मोदी से मुकाबले करने के लिए उनको एकजुट होना पड़ेगा और उनके खिलाफ कोई ऐसा चेहरा को मैदान में उतारना होगा जो पीएम को सीधा टक्कर देने में सक्षम हो ....हालांकि इस पर विपक्ष अभी तक किसी एक चेहरा को ढूढने में असर्मथ रही है ...चुनाव के मध्देनजर सभी एक दूसरे से बात विचार कर रहे हैं ...लेकिन विपक्ष समाधान से अपने आप को काफी दूर पा रही है

Videos similaires